Homeभीलवाड़ादिन भर बूंदाबांदी,कोहरे के बीच ठिठुरन और गलन जारी,दोपहर में भी घरों...

दिन भर बूंदाबांदी,कोहरे के बीच ठिठुरन और गलन जारी,दोपहर में भी घरों में दुबके रहे लोग

रोजमर्रा के काम हुए प्रभावित,दोपहर में भी लेना पड़ा अलाव का सहारा

शाहपुरा@किशन वैष्णव)शुक्रवार को तापमान में गिरावट के साथ ही क्षेत्र में दिन भर बूंदाबांदी व कोहरा छाया रहा।बारिश के कारण आमजन kr होने वाले रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हुए।दिन भर बारिश और कोहरे के कारण लोग घरों में दुबके रहे।दो दिन से सूर्य देव के दर्शन नही हुए।घरों में ही लोग अलाव का सहारा लेते दिखे।वही किसानों ने बताया की बारिश से गेहूं,जो,चने,सरसो की फसलों में जबरदस्त फायदा होगा।फसलों की उन्नति और फलने फूलने के लिए कोहरा और मावठ जरूरी है। अल सुबह से दोपहर तक बूंदाबांदी से आमजनता के आवश्यक कार्य प्रभावित हुए।घने कोहरे से क्षेत्र में सड़कों पर रेंग रहे वाहनों को हेडलाइट का सहारा लेना पड़ रहा है.वहीं कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. वाहन चालकों एवं आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।कोहरे के और बादलों आघोस में छिपे सूर्यदेव के ना निकलने से मवेशी चराने वाले किसानों को भी मवेशी घरों में ही रखने पड़े हैं।दो दिन से तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ ही ठंडक से सर्दी जुखाम की बीमारी में भी इजाफा हुआ।दिन भर ग्रामीणों को ऊनी कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।वही मेघ गर्जना के साथ रुक रुक कर दिन भर बारिश का दौर जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES