Homeराजस्थानअलवरतेज बरसात और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त व्यस्त संतरे के बगीचों वह...

तेज बरसात और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त व्यस्त संतरे के बगीचों वह अन्य फसलों में नुकसान

भवानीमंडी में कल हुई 3.5 इंच बारिश

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल/  भवानी मंडी भवानीमंडी क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया ।पचपहाड़ तहसील से मिली जानकारी के अनुसार कल की बारिश 86 मीमी लगभग 3.5 इंच रिकॉर्ड की गई ।2063da57 f4da 43a9 b28e ad1a1599e7f1
इस बेमौसम बारिश से हर वर्ग का आदमी हक्का-बक्का रह गया और उसे काफी नुकसान भी उठाना पड़ा, तेज आंधी के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से कई पेड़ धराशायी हो गए, अनेक मकानो के छप्पर उड़ गए जिससे बिजली व्यवस्था भी काफी बाधित हुई ।
किसानो की फसलो को भी काफी नुकसान होने की खबर आ रही है । c297be9c ac82 4bad b9dd f59a8ececb0eक्षेत्र की प्रमुख फसल संतरा को भी काफी नुकसान पहुंचा, ओलावृष्टि से संतरा पेड़ों से जमीन पर गिर गये ।
बारिश से पचपहाड व भवानीमंडी की सड़को पर पानी भर गया । पचपहाड़ की नदी में अचानक पानी की आवक बढ गई ।
एक अल्टो कार भी सवेरे नदी में गिरी हुई थी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES