Homeभीलवाड़ाबाल विवाह व हर बच्चे की शिक्षा सुनश्चित करने के लिए हर...

बाल विवाह व हर बच्चे की शिक्षा सुनश्चित करने के लिए हर स्तर पर सांझा प्रयास करने की जरुरत

 

भीलवाडा। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन(यू.एस) दिल्ली की सहयोगी संस्था नवाचार संस्थान, शाखा – भीलवाडा के द्वारा एक्सेस टू जस्टिस फॉर चाइल्ड फेज -2 परियोजना के तहत सभी विभागों के समन्वय के साथ भीलवाड़ा जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में बाल मुक्त भारत अभियान के तहत 26 जनवरी की ग्राम सभा में बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत व हर बच्चे की शिक्षा सुनच्चित करने पर जोर दिया व ग्राम विकास योजना में बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत प्रस्ताव पारित किया भीलवाडा जिले के ब्लॉक सहाड़ा, रायपुर, सुहाणा, मांडल एव बिजौलिया में सहभागिता कर सरपंच, सचिव ,जनप्रतिनिधियों ,समुदाय के सदस्य व बच्चो की उपस्थिति में नवाचार सस्थान, शाखा – भीलवाडा की टीम द्वारा एक्सेस टू जस्टिस (न्याय तक पहुंच ) प्रोजेक्ट का परिचय देकर प्रोजेक्ट के मुद्दों बाल श्रम एवं बाल तस्करी, बाल यौन शोषण, बाल विवाह से आजादी एवं बाल विवाह भारत मुक्त अभियान के बारे में जानकारी देकर बाल विवाह, बाल श्रम से संबंधित कानूनों के बारे में बताया। इसी के साथ ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों को समझाया गया कि बाल विवाह जैसी बच्चों की सुरक्षा और निगरानी हो रही है अतः हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि किसी बच्चे का बाल विवाह नहीं हो क्योंकि य़ह कुरुति बच्चों के विकास में बाधक है l हमारी जानकारी में आता हे कि किसी भी बच्चे का अगर बाल विवाह हो रहा है अथवा उनके अधिकार का हनन एवं शोषण होने पर तत्काल संबंधित जिम्मेदार अधिकारी एवं व्यक्ति को सूचना दें । बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006 के बारे में बताकर बाल अधिकारों के हनन या बाल विवाह होने पर संबंधित कोई भी समस्या होने पर तुरंत शिकायत हेतु बचपन बचाओ आंदोलन टोल फ्री नंबर -18001027222,112, 112 181, 1090 आदि नंबरों की जानकारी दी गयी। और बताया कि उक्त हेल्पलाइन नंबर पर भी जानकारी दे कर बाल विवाह रुकवाया जा सकता है l इसके साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाकर ग्राम सभा के रजिस्टर बाल विवाह मुक्त ग्राम, बाल शिक्षा और बच्चों के अन्य अधिकारों की रक्षा के लिये प्रस्ताव लिखवाया गया l ग्राम सभा के अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया l

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES