Homeभीलवाड़ासवाईपुर क्षेत्र में दोपहर तक छाया घना कोहरा, कंपकंपाई रूहं

सवाईपुर क्षेत्र में दोपहर तक छाया घना कोहरा, कंपकंपाई रूहं

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा , चावंडिया, कांदा, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, गोठड़ा, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, खजीना आदि कई गांवों में सोमवार सुबह से ही क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा, कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के चलते जनजीवन भी प्रभावित रही । क्षेत्र में दोपहर तक कोहरा छाया रहा, सुबह दिन चढ़ने के साथ-साथ कोहरा घना होता गया, कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के चलते हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और वाहन चालक हेडलाइट जलाकर हाईवे से गुजरते हुए दिखाई दिए, रूहं कंपाती ठंड में ग्रामीण सर्दी से बचने के लिए घरों में दुबके रहे तथा हाईवे पर चाय की थडियों व होटलों पर जगह अलाव तापकर सर्दी से बचते हुए दिखाई दिए, दोपहर को सूर्य देव के निकलने के बाद कोहरा छटा, ग्रामीण धूप में बैठकर धूप सकते हुए देखें ।

IMG 20241230 WA0031

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES