Homeभीलवाड़ाभारतीय सिंधु सभा द्वारा महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का मनाया प्राकट्य दिवस

भारतीय सिंधु सभा द्वारा महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का मनाया प्राकट्य दिवस

भीलवाड़ा। भारतीय सिंधु सभा द्वारा हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन का 64 वा प्राकट्य दिवस गौ सेवा कर मनाया गया। सभा के जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि, महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के आशीर्वाद से एवं संत मायाराम जी के सानिध्य में हरि शेवा गौशाला में गौवंश को गौ ग्रास खिलाकर प्राकट्य दिवस मनाया। संत मायाराम ने जगतगुरु श्री चंद्र जी भगवान से प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में अरदास की, वीरूमल पुरसानी एवं ओम प्रकाश गुलाबानी ने अपने विचार व्यक्त किये। स्वामी जी सूरत प्रवास पर हैं। इस दौरान आश्रम के बालक मिहिर, सभा के हीरालाल गुरनानी, परमानंद गुरनानी, बलराम किशनानी, कृपाल दास लखवानी, लालचन्द नथरानी, किशोर कृपलानी, हरीश सखरानी, किशोर लखवानी, सुगनामल कलवानी, गुलशन कुमार विधानी, कमल वेशनानी, मांगाराम टहलानी, मनीष सबदानी, ईंधन दास मेलवानी, हार्दिक विधानी, विराट विधानी आदि उपस्थित थे।

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES