Homeभीलवाड़ाश्री चारभुजानाथ के लघु पंचामृत अभिषेक श्रृंगार किया श्री छोगाला छैल मंडल...

श्री चारभुजानाथ के लघु पंचामृत अभिषेक श्रृंगार किया श्री छोगाला छैल मंडल की विगत साढ़े 4 वर्षों से अनुकरणीय पहल अनवरत जारी

पंडेर:- 30 दिसम्बर । उपतहसील धर्मनगरी पंडेर कस्बें में स्थित श्री चारभुजा मंदिर में पौष बदी अमावस्या को सोनी परिवार द्वारा श्री चारभुजानाथ के 56वां लघु पंचामृत जलाभिषेक कर नयनाभिराम श्रृंगार कर पंचमेवा खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया। श्री छोगाला छैल मंडल के सदस्य बनवारी पाराशर ने बताया कि कस्बें में विगत साढ़े 4 साल श्रावण मास से भगवान श्री चारभुजानाथ के हर माह की अमावस्या को लघु पंचामृत अभिषेक व मनमोहक श्रृंगार अनवरत जारी हैं। इसी क्रम में कस्बें के रमेशचंद्र सोनी, विक्रम सोनी, श्याम सोनी की तरफ से पौष बदी सोमवती अमावस्या सोमवार को सामवेद आचार्य केदार तिवाड़ी ने ठाकुरजी की पूजा अर्चना मंत्रोच्चार के साथ लघु पंचामृत अभिषेक किया। श्री चारभुजानाथ का मनमोहक श्रृंगार कर आरती कर श्री छोगाला छैल के जयकारों के साथ ठाकुरजी के पंचमेवा खीर का भोग लगाया। श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर श्री चारभुजानाथ के मनमोहक छवि के दर्शन किए। इस दौरान पुजारी निरंजन सुखवाल, पवन पाराशर, बनवारी पाराशर, आयुष तिवाड़ी, यश खारोल, सावन पालीवाल, विशाल माली, अजय माली, केशव माली व सोनी परिवार के सदस्य सहित कई श्यामप्रेमी मौजूद रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES