Homeभीलवाड़ाराजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच की जिला स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न

राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच की जिला स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच एवं राजस्थान भील समाज विकास समिति जिला भीलवाड़ा की संयुक्त जिला स्तरीय बैठक माडंल तालाब की पाल पर स्थित बालाजी मंदिर पर जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र भील की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला संयोजक सांवरलाल भील, विशिष्ट अतिथि राहुल कुमार भील के आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष कैलाश चन्द्र भील भीलवाड़ा, जिला संयोजक सांवरलाल भील, जिला उपाध्यक्ष राजू लाल भील सहाड़ा, जिला महासचिव ईश्वरलाल भील बनेड़ा, जिला प्रवक्ता रायमल भील करेड़ा, जिला कोषाध्यक्ष भैरूलाल भील आसींद सहित जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश चंद्रा भील भीलवाड़ा, राहुल कुमार भील, नवीन कुमार भील भीलवाड़ा मुरली मनोहर भील भीलवाड़ा, राजू लाल भील मांडल , गणपत लाल भील करेड़ा, अमरचंद भील बनेड़ा, मदन लाल भील शाहपुरा, रामेश्वर लाल भील रायपुर, मंगनाराम भील बदनौर, जिला प्रभारी मांगीलाल भील बिजौलियां सहित तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। जिसमें ललित नारायण भील तहसील अध्यक्ष आसींद, गोपाल लाल भील तहसील अध्यक्ष बदनोर, सांवरलाल भील तहसील अध्यक्ष करेड़ा, मांगीलाल भील तहसील अध्यक्ष सुवाणा, सत्यनारायण भील तहसील अध्यक्ष हुरड़ा, तेजराज भील तहसील अध्यक्ष सहाड़ा, गोविंद राम भील तहसील अध्यक्ष मांडल, महेंद्र लाल भील तहसील अध्यक्ष हमीरगढ़ आदि तहसील अध्यक्षों की घोषणा जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र भील द्वारा की गई। इस अवसर पर ईश्वर लाल भील बदनोर, श्रवण लाल भील पूर्व पार्षद तहसील सचिव आसींद, बबलू भीलवाड़ा, सांवरलाल भील मांडल, संपत लाल भील आसींद, प्रभु लाल भील , गोपाल लाल भील आसीन्द , देवीलाल भील तहसील अध्यक्ष सुवाणा, नारायण लाल तहसील अध्यक्ष बनेड़ा, राजूराम भील आसींद, भैरूलाल भील बागोर, माधव लाल भील, भेरूलाल भील सहाड़ा , शंकर लाल भील हमीरगढ़, मोहनलाल भील गेनपुरा, रमेश लाल भील आसींद सहित सैंकड़ों युवा कार्यकर्ता, पंच पटेलों एवं माता -बहनों ने भाग लिया। बैठक में सभी युवा कार्यकर्ताओं ने आरक्षण के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये।बैठक का संचालन राजस्थान भील समाज विकास समिति के जिला महासचिव ईश्वर लाल भील ने किया। बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र भील ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर धन्यवाद व्यापित किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES