Homeभीलवाड़ाचारागाह भूमि को मुक्त करने की मांग,एसडीएम को दिया ज्ञापन

चारागाह भूमि को मुक्त करने की मांग,एसडीएम को दिया ज्ञापन

चारागाह भूमि को मुक्त करने की मांग,एसडीएम को दिया ज्ञापन
मुकेश खटीक
मंगरोप।उपखण्ड क्षेत्र के मंगरोप की झोपड़ियां में स्थित चारागाह की जमीन पर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने हमीरगढ़ उपखंड कार्यालय पर जाकर चारागाह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।ज्ञात रहे की झोपड़ियां गांव के बाहरी छोर पर स्थित उदमादेव जी के मंदिर से आगे आराजी संख्या 202 की खसरा नम्बर 842,845 गायों के लिए चारागाह भूमि के नाम से करीब 78 बीघा भूमि दर्ज है।करीब 15 से 20 बीघा जमीन पर कुछ लोगों ने बलपूर्वक कब्जा कर रखा है।कुछ दिन पूर्व गांव के लोगों ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।मौके पर पटवारी,नायब तहसीलदार एवं गिरदावर ने कार्रवाई होने की बात कही थी लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई इससे ग्रामीणों ने पुनः संपत सुथार के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।एसडीएम ने लोगो को जल्द कार्रवाई होने का आश्वासन दिया है।सुथार ने बताया कि चारागाह की भूमि को मुक्त करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है उन्होंने जल्द कार्रवाई होने का भरोसा दिलाया है कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करेंगे।इस दौरान राजेंद्र सिंह पवार,लालाराम पूर्बिया,सत्यनारायण गहलोत,हिम्मत सिंह गहलोत,कसूजी पूर्बिया, रतन तेली,कल्याणमल सुथार,किशनलाल तेली,मोहनलाल पूर्बिया आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES