भीलवाड़ा। आसींद पंचायत समिति क्षेत्र के मोतीपुर ग्राम पंचायत के रा, प्रा,नापजी खेडा विद्यालय का समन्वय रा,प्रा भीलो का खेड़ा में किए गए आदेश को निरस्त करवाने के लिए ग्रामीणों ने सोपा ज्ञापन। ग्रामीण भैरु लाल गुर्जर ने बताया कि कार्यालय निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा एक आदेश जारी किया गया इस आदेश के अनुसार नापाजी खेडा विद्यालय का समन्वय भीलो का खेड़ा विद्यालय में किया गया। जो नापाजी खेडा विद्यालय 01/07/1999 से संचालित है और प्रारंभ से ही भवन बना हुआ है जिसमें अभी 27 बच्चों का नामांकन है। जबकि भीलो का खेड़ा विद्यालय 01/07/2022 से संचालित हुआ है तथा इस विद्यालय का भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है दोनों विद्यालय की मध्य की दूरी डेढ़ किलोमीटर है जो छोटे बच्चों के लिए आने जाने में कठिनाई आयेगी । इन विद्यालय में अधिकांश बच्चे अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के हैं तथा गरीब तबके के हैं अगर दोनों विद्यालय का समन्वय हुआ तो कई सारे बच्चे विद्यालय छोड़ देंगे और शिक्षा से वंचित रह जाएंगे यदि इस आदेश को निरस्त नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। और इस मौके पर भैरु लाल गुर्जर गोपाल लाल जाट,मोहनलाल,देवालाल गुर्जर,सावर लाल बलाई, शिवलाल रेगर,भागचंद रेगर,चेतन दिनेश रेगर देवराज रेगर, और कहीं ग्रामीण मौजूद रहे ।