आसींद । मुख्यमंत्री अमृत आहर र्योजना का ग्राम पंचायत भोजरास में आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम पर व आंगनबाड़ी केंद्र चेनपुरिया में छोटे-छोटे बच्चों को दूध पिलाकर योजना का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला मंत्री रेखा अजमेरा वरिष्ठ भाजपा नेता देवी सिंह राठौड़, सरपंच फूलचंद जाट, अशोक अजमेरा, भंवर लाल टेलर, बद्री लाल शर्मा, गोपाल कुम्हार हरिओम शर्मा, छोगाराम गुर्जर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केलाश टेलर, शांता शर्मा, उगमी देवी गुर्जर, शिमला जाट कविता मारू आदि ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।