Homeराजस्थानजयपुरचौथ माता मेला- चौथ माता दर्शन के लिए पैदल यात्रियों के लिए...

चौथ माता मेला- चौथ माता दर्शन के लिए पैदल यात्रियों के लिए उमड़ रहा है हुजूम,Chauth Mata Fair

Chauth Mata Fair

–> चौथ माता के दरबार में पैदल नगर फोर्ट, सोप मड़ावरा रोड़ से आ रहे हैं यात्री,

—> भक्तजन पैदल यात्रियों के लिए जगह जगह लगा रखे हैं भंडारे

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट उपखंड उनियारा क्षेत्र के एन.एच.116, एन.एच.148 डी, उनियारा नगर फोर्ट स्टेट हाईवे पर चौथ माता पैदल यात्रियों के हुजूम से नज़र आ रहा है। हर हाइवे का नजारा देखने लायक बना हुआ है। चारों तरफ बस पैदल यात्री ही नजर आ रहे हैं। वही भक्तजनों ने जगह जगह पर भंडारे लगा रखे हैं। जिसमें पैदल यात्रियों की सेवा के लिए रात दिन अपने काम काज छोड़ कर सेवा में लगे हुए हैं। नगर फोर्ट, खेडली,बोसरिया, पलाई मनोज किराना स्टोर,पलाई में उनियारा गुलाब पुरा हाईवे, चतरपुरा, नाहरा,उनियारा, खेडली, अलीगढ़, चौरू पचाला,सहित अन्य जगहों पर भंडारे लगे हुए हैं। वहीं ग्राम पंचायत चौरू में पद यात्रियों के लिए चौरु में हो रहा है भव्य भंडारे का आयोजन,भंडारे में पैदल यात्रियों के लिए चौरु पंचायत पुरानी पंचायत भवन के पास चाय,पानी,और यूनियन बैंक के पास भोजन की है समुचित व्यवस्था, ग्रामीणों के सहयोग से चौथ माता भंडारा समिति हर वर्ष भंडारा लगाती है। गांव का प्रत्येक व्यक्ति दे रहा है भंडारे में अपनी सेवाएं,वही पैदल यात्री माता के भजनों पर धूमधाम से नाचते गाते हुए चलते हुए नजर आ रहें हैं।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES