Homeराजस्थानअलवरबार एसोसिएशन संघ बसेड़ी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, नवीन कार्यकारिणी...

बार एसोसिएशन संघ बसेड़ी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ

बसेड़ी: स्मार्ट हलचल/अभिभाषक संघ बसेड़ी की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशंसा अग्रवाल रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी अनिल कुमार मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एपीपी के. पी. सिंह, धौलपुर बार संघ अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल, बाड़ी बार संघ अध्यक्ष मुकेश कौशिक, निवर्तमान अध्यक्ष राजबहादुर सिंह सहित बाड़ी धौलपुर के पदाधिकारी रहे। मुख्य अतिथि प्रशंसा अग्रवाल ने अभिभाषक संघ अध्यक्ष सुखराम सिंह एडवोकेट के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शर्मा व रतिराम, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, महासचिव विनोद परमार, सह सचिव विकास शर्मा, कोषाध्यक्ष राजू परमार, पुस्तकालय अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, ऑडिटर मानसिंह परमार को पद गरिमा की शपथ दिलाई।
सिविल न्यायाधीश प्रशंसा अग्रवाल ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि नवीन कार्यकारिणी युवाओं से भरी है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के अनुभव को लेकर बार और बेंच के बीच में मधुर संबंध स्थापित करें। उन्होंने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता और स्पष्टता के साथ करें।
एसडीएम अनिल कुमार मीणा ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुखराम सिंह एडवोकेट ने कहा कि मैं सभी अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाता हूं कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के दिशा निर्देशन में युवा अधिवक्ताओं को साथ लेकर उनके कंधे से कंधा मिलाकर अधिवक्ताओं के हित के लिए सदैव संघर्ष करूंगा।बार एसोशिएशन संघ बसेड़ी ने उपस्थित मंचासिन अतिथियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान अधिवक्ता सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES