ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/सालवी महासभा चित्तौड़गढ़ के चुनाव 17 जनवरी को ऋतुराज वाटिका में सम्पन्न हुए।चुनाव में निर्विरोध सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सालवी सुरजना, महामंत्री प्रभुलाल सालवी बोदीयाना, जिला संयोजक रतन लाल सालवी पाटनीया, रोशन लाल सालवी सुवानीया, जिला कोषाध्यक्ष प्रहलाद सालवी पांडोली, किशोर सालवी खर्राटा निर्वाचित हुए।साथ ही गंगरार भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र सालवी कि नियुक्ति पर समाज की और से साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर शोभायात्रा का आय व्यय प्रस्तुत किया।इन दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।