Homeराज्यउत्तर प्रदेशमहाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग,25 टेंट जले, ट्रेनों का संचालन भी...

महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग,25 टेंट जले, ट्रेनों का संचालन भी रोका

Huge fire in Maha Kumbh Mela area, 25 tents burnt: प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को भीषण आग से अफरातफरी मच गई है। आग झूंसी क्षेत्र में लगी है। यहां एक-एक कई सिलेंडरों में ब्लास्ट हो रहा है। जिससे कई टेंट जलकर राख हो गए हैं। आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है। मौके पर फायर बिग्रेड पहुंच गई है। इलाके को सील कर दिया गया है।

बता दें कि श्रद्धालु अपने टेंट में खाना बना रहे थे. इसी दौरान आग लग गई. देखते ही देखते आग फैलती गई. जिससे मेला क्षेत्र में 20 सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए. जिससे अब तक 50 से अधिक टेंट जलकर खाक हो चुके हैं. हवे की वजह से आग सेक्टर 19 से 20 तक पहुंच गई है.

बताया जा रहा है कि सिलेंडर लीक होने से आग लगी है। अन्य सिलेंडरों को लेकर लोग बाहर की ओर भागते भी दिखाई दिए हैं। मौके पर सभी रेस्क्यू दल पहुंच चुका है। एनडीआरएफ भी मौके पर आ गई है। शिविर के अंदर से लगातार हल्के हल्के विस्फोट की आवाजें भी आ रही हैं।25 टेंट जले, ट्रेनों का संचालन भी रोका गया
महाकुंभ में लगी भीषण आग में अभी 25 से ज्यादा टेंट जलने की बात कही जा रही है। आग मुख्य रोड पर लोहे के ब्रिज के पास लगी है। हवा की गति सामान्य से तीन गुना तेज होने के चलते अन्य टेंट भी आग की चपेट में आ सकते हैं। दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में लगी। वहीं जिस जगह आग लगी है उसके पास रेलवे पुल होने से ट्रेनों का संचालन भी रोक दिया गया है।

आग सेक्टर बीस की तरफ तेजी से बढ़ रही है। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है। आग अभी तक बुझाई नहीं जा सकी है। अभी तक लगातार आग भड़क रही है। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक  गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

एक दर्जन से अधिक सिलिंडर हो चुके हैं ब्लास्ट
आग लगने के बाद सिलिंडरों के फटने से अफरा तफरी मची हुई है। एक के बाद एक करीब दर्जन भर सिलिंडर फट चुके हैं, जिससे राहत और बचाव कार्य में दमकलकर्मियों को दिक्कत हो रही है। पचास से अधिक शिविर आग की चपेट में चुके हैं। फायर ब्रिगेड की 50 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।

मौके पर एंबुलेंस भी लाई गई है। मुख्य अग्निशमन शिविर से चार बड़ी फायर बिग्रेड और आठ बुलेट भी रवाना की गई है।मीडिया सेंटर से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना की गई हैं लेकिन जाम में फंसी हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES