मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे के खटीक मोहल्ले में रहने वाले उदलियास माफी,कोटड़ी के प्राथमिक स्कूल में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत नारायणलाल सोलंकी ने रविवार को अपने पोते यशराज के दूसरे जन्मदिन पर बाबा साहेब के”पे बेक टू सोसायटी”सिद्धांत को आत्मसात करते हुए खटीक समाज की एक मात्र अपना मित्र परिषद खटीक समाज शैक्षिक संस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से AMP QR कोड के माध्यम से सीधे अपना मित्र परिषद बैंक अकाउंट में 2100 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर संस्था में जमा करवाए है।अपना मित्र परिषद खटीक समाज संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने यशराज को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करते हुए बताया कि समाजजनों के इस छोटे से सहयोग से ही अपना मित्र परिषद समाज में अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद परिवार की प्रतिभाओं को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने का रास्ता आसान बनाने में यथासंभव सहयोग कर पा रहा है।इससे समाज की प्रतिभाओ का अपने लक्ष्य के प्रति हौसला बढ़ रहा है।वे कड़ी मेहनत के प्रति संकल्पित हो रहे है।समाज में शैक्षिक वैचारिक बदलाव का वातावरण बन रहा है तथा समाज के विद्यार्थीयों में शैक्षिक प्रतिस्पर्धा की भावना तेजी से प्रबल हो रही है।ईसके बेहतर परिणाम विद्यार्थी विभिन्न शैक्षिक प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेते हुए उनमें कामयाब होकर समाज के समक्ष प्रस्तुत कर रहे है।समाज के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी मेहनत के बलबूते पर अपनी योग्यता साबित कर रहे है।खोईवाल ने सोलंकी की इस पहल का स्वागत करते हुए समाज की शैक्षिक संस्था को मजबूत एवं समाज के बच्चों के शैक्षणिक स्तर की मजबूती के लिए समाज से संस्था में सहयोग की अपील की है।