( महेन्द्र नागौरी)
स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा जिला भीलवाडा के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप में 16 जनो
को तथा फरार मामले में 08 जनों को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार
पुलिस थाना कोतवाली ने समीर (21)पिता अनवर हुसैन निवासी हुसैन कोलोनी भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना भीमगंज ने विनोद कुमार( 37) पिता रतन लाल खटीक निवासी पंचमुखी कॉलोनी दादाबाडी थाना भीमगंज जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना गुलाबपुरा ने रामलाल (25) पिता पवन वैष्णव निवासी गुलाबपुरा थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा,विनोद (35) पिता घनश्याम शर्मा निवासी गुलाबपुरा थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा,कैलाश(57) पिता मोहन दरोगा निवासी गुलाबपुरा थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना मांडलगढ़ ने गणेश (24)पिता भैरूलाल निवासी मानपुरा थाना मांडलगढ को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना कोटडी ने कन्हैया लाल (34) पिता आदराम गुर्जर निवासी कांगसो का खेडा थाना कोटडी जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना काछोला ने गोपाल(50) पिता ज्वारा गुर्जर निवासी माला का खेडा थाना काछोला को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना पारोली ने घीसु (40)पिता हजारी सांसी निवासी रोपा,सेम्पू( 25) पिता घीसू निवासी रोपा
,शैतान(25) पिता गणेश सांसी निवासी रोपा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना माण्डल ने गोपी लाल( 65) पुत्र भागु बागरिया निवासी चमारो का खेडा, लुहारिया थाना माण्डल जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना रायपुर ने रामनिवास (21)पिता सहीराम विश्नोई
निवासी मुजासर थाना लोहावट जिला फलोदी,सुनिल (27)पिता बागाराम विश्नोई निवासी मोरिया थाना लोहावट जिला फलोदी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना फुलियाकलां ने राजेन्द्र (26)पिता छगनलाल निवासी किरांप थाना मसुदा जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया गया।पुलिस थाना शक्करगढ ने शम्भूलाल(38) पिता रामचन्द्र मीणा निवासी माना का बरडा बेई पुलिस थाना शक्करगढ जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरणों में वांछित 08 व्यक्त्ति गिरफ्तार :-
जिला भीलवाडा के विभिन्न पुलिस थानों पर दर्ज प्रकरणों में 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना प्रतापनगर ने रणजीत( 32)पुत्र स्व. गोपीलाल दायमा निवासी मालाहेडा पुलिस थाना मनासा जिला नीमच (मध्यप्रदेश) को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना मांडलगढ ने बाबूडिया उर्फ शंकर(27) पिता मदनिया उर्फ मदनलाल कंजर निवासी लाडपुरा थाना मांडलगढ़,कैलाशचन्द्र(43) पिता लादूलाल निवासी मानपुरा थाना मांडलगढ जिला भीलवाडा को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना बिगोद ने नारू शाह(30) पिता रज्जाक शाह निवासी डंगला पुलिस थाना डुंगला जिला चितोडगढ़,लतीफ शाह(35) पिता बाबु शाह
निवासी हुसैन कॉलोनी शास्त्री नगर भीलवाडा को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना जहाजपुर ने प्रहलाद (25)पिता रामनिवास जाट निवासी ईनाणा थाना मूण्डवा जिला नागौर को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना शक्करगढ ने धर्मराज (38)पिता हरलाल मीणा निवासी बाग का झोपडा पुलिस थाना शक्करगढ जिला भीलवाडा, ब्रजेश( 26) पिता हरिराज गुर्जर निवासी उथरणा पुलिस थाना शक्करगढ जिला भीलवाडा को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।