विधायक से की मंगरोप को पंचायत समिति बनाने की मांग
मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे के राजकीय महात्मा गांधी बालिका एवं राजकीय उच्च माध्यमिक दोनों स्कूलो में गुरुवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया।दोनों कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मांडल विधायक उदयलाल भडाणा थे।स्कूल प्रबंधन एवं भाजपा नेताओं ने विधायक का साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं ने विभिन्न राजस्थानी एवं देश भक्ति गानों पर मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं।विधायक भडाणा ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।कार्यक्रम के समापन के बाद बाबा रामदेव समता आंदोलन समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता दयाराम दिव्य ने विधायक से आग्रह किया कि सुवाणा पंचायत समिति मुख्यालय को भीलवाड़ा नगर निगम में मर्ज किया गया है।पंचायत समितियों के पुर्नगठन के अन्तर्गत वर्तमान समय में मंगरोप ग्राम पंचायत मौजूदा सुवाणा पंचायत समिति की सबसे बडी ग्राम पंचायत है।यह पंचायत समिति के सभी मापदण्डो के अनुरूप पंचायत समिति गठन का क्षैत्राधिकार भी रखती है।वहीं उक्त क्षेत्र दोनो जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित होने से आसपास के सैकडो गांव बुनियादी सुविधाओं के लिए मंगरोप कस्बे पर निर्भर रहते है।यह कस्बा अलग ही ब्लॉक के रूप में अस्तित्व रखता है।साथ ही बताया कि हमीरगढ़ कस्बा विगत दो वर्षों पूर्व नगर पालिका बना दिया गया है एवं वहांपर तहसील मुख्यालय,एसडीएम कार्यालय के साथ ही हाल ही में हमीरगढ़ में उप जिला स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित कर दिया गया है वर्तमान समय में वहां के लोगों के लिए सर्व सुविधाएं उपलब्ध हैं।लेकिन मंगरोप आजादी के बाद से ही मौलिक अधिकारों से वंचित रहा है।वर्षो की लम्बित मांग के अनुरूप वर्तमान समय में कस्बे में पुलिस थाना भी संचालित है।दिव्य ने कस्बे को पंचायत समिति बनाने की सभी विशेषता एवं योग्यताएं बताते हुए गठित 25 ग्राम पंचायतो के पंचायत समिति गठन के अनुरूप मंगरोप को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने का आग्रह किया है।राघव सोमानी,सम्पत सुथार,रतन जाखड़ व वार्ड पंच राहुल खटीक आदि ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त पत्र देकर कस्बे में स्थित अस्पताल को सीएचसी में क्रमोन्नत करवाने कि मांग की है।सीनियर स्कूल के छात्रों ने विधायक से आग्रह करके स्कूल में विज्ञान संकाय खोलने की मांग की है।कार्यक्रम के दौरान गोपाललाल जाट,प्रकाशचन्द्र मारू,अशोक पाराशर,भंवरलाल किर,राजेंद्र सिंह झाला,राकेश विजयवर्गीय आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।