वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । जिले की गुलाबपुरा पुलिस ने नशों में सबसे महंगा नशा कहे जाने वाले पाउडर एम डी एम और अवैध अफीम के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है और एक कार भी जप्त की है । थाना अधिकारी सुगन सिंह ने बताया की जप्त शुदा माल की कीमत बाजार में 5 करोड़ 20 हजार रु है । दोनो पकड़े गए आरोपियों का नाम जहिर खान और अख्तर खान है । चालक जहिर खान हनुमानगढ़ का रहने वाला है और 20 साल का है वही अख्तर उसका साथी सूरतगढ़ गंगानगर का रहने वाला है । इन दोनो के कब्जे से पुलिस ने 1 किलो ग्राम अवैध अफीम और 91 ग्राम एम डी एम पाउडर जप्त किया है । आरोपियों ने पूछताछ में बताया की उक्त माल यह लोग चित्तौड़गढ़ से लाए थे और गंगानगर, बीकानेर के अल्वा हनुमानगढ़ में इसकी खपत करनी थी । आपको बता दे की एम डी एम नशा सबसे महंगा नशा है और युवा पीढ़ी की पहली पसंद बनता जा रहा है युवा पीढ़ी ना सिर्फ इसके व्यापार में खुद को धकेल रही है वरन इसके सेवन कर अपने स्वास्थ और जीवन के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है इसकी बहुत कम मात्रा भी करोड़ों की होती है जिसके चलते इसे लाने लेजाने में भी दिक्कत नही होती है जिसके चलते इसका कारोबार भी दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है । आरोपी जहिर खान ने बताया की वह हनुमानगढ़ से बीकानेर पढ़ाई करने गया था जहां गलत संगत के कारण नशे की लत में पड़ गया और महंगे शौक पूरे करने के लिए अवैध मादक पदार्थ का कारोबार शुरू कर दिया और सूरतगढ़ में एक होटल को किराए पर लेकर वहां तस्करी का अड्डा बना लिया । वही आरोपी अख्तर खान को उसके घर वालो ने भी गलत आदतों के चलते उसे घर से बेदखल कर दिया और सारे रिश्ते समाप्त कर लिए ।