भीलवाड़ा । देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने देवनारायण आवासीय योजना के अंतर्गत अरनिया घोड़ा के देवनारायण छात्रावास का निरीक्षण कर आवासीय विद्यालय व छात्रावास की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों से विस्तृत चर्चा कर पूर्ण जानकारी ली तथा विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने को कहा और साथ ही विद्यालय स्टाप को विद्यार्थियों के शिक्षण कार्यों एवं विद्यालय गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने तथा उपस्थित अधिकारियों को विद्यालय संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को अनवरत सुचारू ढंग से जारी रखने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान शिक्षा विभाग व समाज कल्याण के अधिकारीगण उपस्थित रहे।इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राजेश सेन जयदीप गोविंद घनश्याम मंडल अध्यक्ष,सरपंच अरनिया घोड़ा दयाशंकर गुजर मंडल उपाध्यक्ष रामजस गुजर ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रजापत प्रवक्ता हनुमान कुमावत प्रहलाद गाडरी पवन सेन आदि मौजूद रहे।