Homeभीलवाड़ागरिमामयी व हर्षोल्लास से मनाया गया 76वा गणतंत्र दिवस, राजस्व व उपनिवेशन...

गरिमामयी व हर्षोल्लास से मनाया गया 76वा गणतंत्र दिवस, राजस्व व उपनिवेशन विभाग राज्य मंत्री ने किया जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 85 कर्मियों को किया सम्मानित, कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

भीलवाडा 26 जनवरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 76वा गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी व हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाईन मैदान में आयोजित हुआ । राजस्व व उपनिवेशन विभाग राज्य मंत्री श्री विजय सिंह द्वारा जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ ।ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री ओमप्रकाश मेहरा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया ।

मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री विजय सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए समस्त प्रदेशवासियों एवं जिलेवासियों को 76वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश चिकित्सा, शिक्षा, खेल, कृषि सहित समस्त क्षेत्रों में प्रगति के पथ पर है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप सरकार द्वारा हर वर्ग को राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट से प्रदेश को नई ऊंचाइयां मिलेगी। राज्य सरकार ने गत एक वर्ष का कार्यकाल में कई विकास कार्यों व लोक कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया है।

उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों में भारत देश ने अद्भुत प्रगति की है । एवं देश के माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2047 तक देश विकसित भारत बनने को लेकर संकल्पित है । इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी ।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 85 कर्मियों को किया सम्मानित

समारोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री सिंह, जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता, विधायक श्री अशोक कोठारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 85 अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षको, छात्र छात्राओं, खिलाड़ियों, विभिन्न संस्थाओं एवं भामाशाहों को सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले सभी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया ।

मार्च पास्ट, लोकनृत्य, बैंड एवं व्यायाम का किया प्रदर्शन

समारोह में परेड कमांडर श्री शिवा शर्मा के नेतृत्व में 13 बटालियन द्वारा कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ।

संगम विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर व राजेन्द्र मार्ग, सोफिया स्कूल सहित कुल 8 विद्यालय के दल द्वारा समारोह में बैंड प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 1 हजार से ज्यादा स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न व्यायामो का प्रदर्शन किया गया ।

समारोह में संगम स्कूल द्वारा ’हमारे पर्व हमारे उत्सव थीम’ सोफिया स्कूल द्वारा ’जयतु जयतु भारतम गीत’ व पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर द्वारा ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का परिचय देते हुए कार्यक्रम आयोजित हुए।

विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन

सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा एक जिला एक प्रजाति के तहत नीम के पेड़ की झांकी, खेल विभाग द्वारा एक जिला एक खेल के तहत बास्केटबॉल खेल की झांकी, उपखंड प्रशासन द्वारा मांडलगढ़ द्वारा एक जिला एक पर्यटन स्थल के तहत मांडलगढ़ दुर्ग की झांकी, उद्योग विभाग द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत टेक्सटाइल व रेडीमेड गारमेंट की झांकी, कृषि उपज मंडी द्वारा जैविक खेती व बूंद बूंद सिंचाई, नगर विकास न्यास द्वारा शहर में मानसरोवर झील व कन्वेंशन सेंटर सहित विभिन्न विकास कार्यों की झांकी, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाए, जिला परिषद द्वारा आंगनबाड़ी व राजीविका के विकास कार्यों की झांकी, विद्युत विभाग द्वारा पीएम सूर्यघर बिजली योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आदर्श आंगनवाड़ी, चिकित्सा विभाग के डिजिटल हेल्थ मिशन व मां वाउचर योजना एवं भीलवाड़ा डेयरी की दुग्ध उत्पादो की झांकी, समग्र शिक्षा विभाग द्वारा मॉडल बाल पुस्तकालय, पीएचईडी विभाग द्वारा जल बचाने का संदेश देती झांकी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक व्यास ने किया।

यह रहे मौजूद

जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता, विधायक श्री अशोक कोठारी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी श्रीमति प्रतिभा देवठिया, जिला प्रमुख श्री मती बरजी देवी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री चंद्रभान सिंह भाटी, नगर विकास न्यास के सचिव श्री ललित गोयल, जनप्रतिनिधि श्री प्रशांत मेवाड़ा, उप जिला प्रमुख श्री शंकर लाल गुर्जर, उप महापौर श्री रामलाल योगी, उपखंड अधिकारी श्री दिव्यराज चुंडावत, सीएमएचओ श्री सीपी गोस्वामी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति अरुणा गारू सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

मुख्य समारोह से पूर्व जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर श्री मेहता ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया ।

जिला कलेक्टर ने जिला कलेक्टर आवास, जिला क्लब व नगर विकास न्यास में भी ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री ओमप्रकाश मेहरा सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे ।
—000—

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES