रायला( लकी शर्मा) रायला के गढ़ के चोक में रविवार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ग्रामवासियों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया।जिसमे 42 यूनिट रक्त संग्रहीत किया गया सभी ग्रामवासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। 42 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। भीलवाड़ा ब्लड बैंक ने अपनी सेवाएँ दी रायला के विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष रवि शर्मा ने बताया कि देश की आजादी में शहीद हुए सभी शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए यह रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया है
इस अवसर पर अशोक कचौलिया,अंकुश कोगटा,नरेश पाराशर,रघुवीर जीनगर,सुरेश गुर्जर,ईश्वर खटिक,पवन माली,प्रवीण जीनगर,सचिन बन्ना,जीतू तेली,शिव लाल रांका मौजूद थे