शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के बिलिया ग्राम में 1 फरवरी से 7 फरवरी तक भगवान राधे कृष्ण की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व श्रीमद भागवत कथा सहित हरीबोल प्रभातफेरियो का धार्मिक आयोजन होगा।यज्ञाचार्य भागवत प्रवक्ता पंडित केदार तिवाड़ी ने बताया की 1 फरवरी को कलश यात्रा के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सहित सात दिवसीय धार्मिक आयोजन का शुभारंभ होगा।1 फरवरी को कलश यात्रा के साथ मंडप प्रवेश,देवस्थापना, अग्नि प्रवेश के साथ सप्तदिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होगा।वही प्रतिदिन यज्ञ में 8 से 5 बजे तक आहुतियां लगेगी। दोपहर 12 से 3 बजे तक श्रीमद भागवत कथा होगी।प्रतिदिन मूर्तिवास का कार्यक्रम होगा जिसमे जला धीवास, पुष्पा धीवास, पंचामृत धीवास,ध्यान धीवास,शर्करा धीवास, घ्रता धीवास के कार्यक्रमों का आयोजन होगा।तथा 7 फरवरी शुक्रवार को महाभिषेक व रुद्राभिषेक किया जाएगा तत्पश्चात कार्यक्रम की पूर्णाहुति के साथ महाआरती व प्रसादी वितरित होगी।ग्रामीण रामलाल जाट ने बताया की विशाल हरिकीर्तन व समस्त धार्मिक आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित होगा।