पियूष माइती के आवश्यक शैक्षिक व पहचान संबंधी दस्तावेज खोए
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर -स्मार्ट हलचल/अजमेर रोड (200 फीट रोड) के आसपास रास्ते में पियूष माइती पुत्र राजू माइती के कुछ महत्वपूर्ण मूल दस्तावेज गुम हो गए हैं। इनमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, 10वीं-12वीं की मार्कशीट, मूल निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक कागजात शामिल हैं।
आपकी सहायता से गुम हुए दस्तावेज सही हाथों तक पहुंच सकते हैं। सहयोग की उम्मीद है।


