Homeभीलवाड़ायोग के क्षेत्र में उमेदपुरा स्कूल का प्रदर्शन सहाडा रायपुर विधानसभा क्षेत्र...

योग के क्षेत्र में उमेदपुरा स्कूल का प्रदर्शन सहाडा रायपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त विद्यालयों से सर्वश्रेष्ठ है

किशन खटीक/

रायपुर 29 जनवरी ,योग के क्षेत्र में उमेदपुरा स्कूल कि छात्राओ का श्रेष्ठ प्रदर्शन विधानसभा क्षेत्र की समस्त अन्य स्कूलों में देखने को नहीं मिला। राजस्थान सरकार भी योग क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दे रही है सभी योग शिक्षा की ओर अग्रेषित हो। उक्त विचार सहाड़ा-रायपुर विधायक लादू लाल पीतलिया ने मुख्य अतिथि पद से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमेदपुरा में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किए। विधायक पितलिया ने कहा कि15 लाख के कार्य उमेदपुरा ग्राम पंचायत में दे दिए हैं एवं विद्यालय परिसर के बाउंड्री वॉल करने का कार्य अति शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में सभी शिक्षक श्रेष्ठ कार्य करें एवं विद्यार्थियों को वार्षिकोत्सव के माध्यम से प्रेरित करने का कार्य करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार सुखवाल ने की। कार्यक्रम में एसडीएमसी अध्यक्ष एवं भामाशाह जगदीश व्यास, विधायक प्रतिनिधि घनश्याम सुथार, भामाशाह रतनलाल सुथार, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश काबरा कंगनी, नंदकिशोर उपाध्याय उल्लाई, सत्यनारायण गुर्जर कोशीथल, वरिष्ठ अध्यापक एवं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री रमेश चंद्र वैष्णव, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव, ओम प्रकाश शर्मा कोशीथल, भामाशाह एवं पूर्व शिक्षक हीरालाल सुथार व जवाहरमल बैरवा, नव पदोन्नत प्रशासनिक अधिकारी शांतिलाल जीनगर, भामाशाह रामदयाल सुथार थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक सुरेंद्र कुमार वैष्णव व अध्यापक नरेश ने किया। विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने मंत्र मुग्ध करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जिनमें योग का प्रदर्शन प्रमुख आकर्षक था। राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का एवं भामाशाहों का व पूर्व छात्र-छात्राओं का सम्मान प्रमाण पत्र मोमेंटो देकर किया गया। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना निशुल्क साइकिल वितरण मुख्य अतिथि विधायक पीतलिया एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक देवी सिंह राजपूत, यशवंत व्यास, आबिद शेख, शीतल मैडम, मियाराम सुथार, नवीन नीमखेड़ा, जितेंद्र, देवाराम, विष्णु दत्त सांवरिया, अमरदीप मीणा, गोपाल, मुकेश, अनिल, दिनेश आदि ने समस्त अतिथियों का तिलक एवं दुपट्टे से स्वागत अभिनंदन किया। वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान एवं पूर्व छात्र मिलन समारोह में छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष एवं पूर्व विद्यार्थी उपस्थित थे। समापन के पश्चात समस्त छात्र-छात्राओं, पूर्व विद्यार्थियों को भामाशाहों द्वारा भोजन प्रसाद करवाया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES