Homeभीलवाड़ाआचार्य श्रीतुलसी अमृत महाविद्यालय का 34 वा वार्षिकोत्सव का आयोजन

आचार्य श्रीतुलसी अमृत महाविद्यालय का 34 वा वार्षिकोत्सव का आयोजन

गंगापुर – आचार्य श्रीतुलसी अमृत महाविद्यालय का 34 वा वार्षिकोत्सव एवं अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम दिनांक 11 फरवरी 2025 को 11 बजे महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । महाविद्यालय के छात्र उमेश गन्धर्व एण्ड पार्टी ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य शोभा पाण्डे ने सभी का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंध समिति अध्यक्ष बाबू लाल कच्छारा ने अपने उद्‌बोधन में छात्रों को अपने जीवन में अनुशासन में रहकर निष्ठा पूर्वक मेहनत करने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि एम० के. शंका में अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में उच्च आदर्श ही लक्ष्य प्राप्ति के साधन है। 20 साल की उम्र तक मेहनत कर व्याक्ति अगले 60 साल तक उन्‌नति कर सकता है।

उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। मुख्य वक्ता कुमुद कच्छारा ने अपने उद्‌बोधन में छात्रों को महापुरुषों से प्रेरणा लेने का आवाहन किया । तथा सुकरात के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
अतिथि मुदन लाल कावडिया ने अपने उद्‌बोधन में आचार्य की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शांति ललि बाफना, गगेश कच्छारा, छीतरमल सिसोदिया उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रो. रेवत सिंह राठौड़ ने किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES