वित्तिय वर्ष 2025-26 के बजट 35 करोड़ 25 लाख का अनुमोदन
गंगापुर – नगर पालिका मण्डल गंगापुर की साधारण सभा की बैठक दिनांक 14 फरवरी को सांय 4 बजे नगरपालिका कार्यालय के सभाभवन में नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें वित्तिय वर्ष 2025-26 के बजट 35 करोड़ 25 लाख का अनुमोदन किया गया। बैठक में मुख्य सदा चौराहा से गंगापुर कस्बे के सड़क मार्ग व डाक बंगला रायपुर रोड सड़क मार्ग को लेकर जमकर हुआ हंगामा।
पार्षद प्रहलाद सुथार ने सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया को सड़क मार्ग व नामकरण पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दे डाली। 4 वर्ष से महिला पार्षद महिलाओं के स्नानागार की मांग कर रही है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिस पर जमकर हंगामा हुआ। धन्नासेठों के कोम्प्लेक्स की निर्माण स्वीकृति पर कोई कानून नहीं, बिना पर्किंग धड़ले से हो रहे हैं अवैध कोम्प्लेक्स के निर्माण पर पार्षदों में आक्रोश। बैठक में सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया, पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत, पार्षद धीरज चंदेल राकेश व्यास, दिनेश श्रोत्रिय, प्रभु लाल माली, पंकज माली, हेमेंद्र फुलवरिया, मोनू तिवारी, रामदेव रेगर फखरु खा पठान सहित पार्षद, नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
विधायक और पार्षद पति की वार्ता का ऑडियो क्षेत्र में वायरल होकर चर्चा का विषय बना हुआ है
वहीं महिला पार्षद ने बोर्ड की बैठक में विधायक को वार्ड में लाइट नहीं चलने पर पति को घर में ही रहने की राय विधायक ने फोन पर दी, महिला पार्षद ने कहा कब तक घर में बैठे रहेंगे। विधायक और पार्षद पति की वार्ता का क्षेत्र में वायरल हुआ वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वही विधायक अपनी बात से मुकर गए। विधायक ने कहा कि मैंने तो बाहर अंधेरा होने के कारण घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी थी।
बीमारी का बहाना करोगे तो भगवान बीमार कर देगा
विधायक पितलिया ने नगर पालिका बोर्ड की बैठक में कर्मचारी व अधिकारियों को बीमारी का बहाना कर काम को टलम टोल करने पर व्यंग्य करते हुए कहा कि बीमारी का बहाना करोगी तो भगवान वास्तव में बीमार कर देगा।
भूखंड नीलामी के पैसों से पहले दोनों सड़क मार्गों का होगा निर्माण
गंगापुर नगर पालिका द्वारा रायपुर रोड पर नीलामी के द्वारा बेचे जा रहे भूखंडों के पैसों से सर्वप्रथम सहाड़ा चौराहा से डाक बंगला व डाक बंगला से मिल रोड तक दोनों अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य सर्वप्रथम पूर्ण करवाने का बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया।