करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर गहने बरामद किए।
थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि क्षेत्र के सुलिया गांव में नारायण पिता धन्ना गुर्जर के घर में दिन दहाड़े मकान में चोरी हो गई थी जिस पर मामला दर्ज करते हुए गांव के ही भीम राज पिता पोखर गुर्जर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रामनवमी, मादलिया, सोने का मणियां, चांदी के पायजेब व अगुठीया के साथ ही वारदात में काम ली बाइक भी बरामद की । थानाधिकारी मीणा ने बताया कि इस चोरी के मामले में पूर्व मे आरोपी अम्बा लाल को गिरफ्तार कर उससे 3 लाख का माल बरामद किया।