Homeभीलवाड़ावित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी थीम आयोजित

वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी थीम आयोजित

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)भारतीय रिजर्व बैंक की और से वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी वित्तीय साक्षरता सप्ताह 24 से 28 फरवरी तक संपूर्ण जिले में आयोजित किया जा रहा है l हुरडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोजरास ग्राम में वित्तीय साक्षरता केंद्र और राजीवका के माध्यम से महिलाओं को बताया गया जिसमें अपने महीने का बजट बनाये, जिम्मेदारी से लोन ले अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाएं रखें, अपनी प्राथमिकताएं सही तरह से निर्धारित करें योजनाओं के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना सुकन्या समृद्धि योजना श्रम योगी मान धन पेंशन योजना, बचत खाता, चालू खाता , फिक्स डिपाजिट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है साथ में फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा जागरूक रहे किसी किसी तरह के लालच में ना आए अपना ओटीपी सीवीवी पिन , एटीएम नंबर, क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें, किसी भी अनजान लिंक, गेम, एपीके फाइल को डाउनलोड नहीं करें, अपने खाते में स्वयं का मोबाइल नंबर ही रजिस्टर्ड करवाएं अपने खाते की केवाईसी अपडेट रखें, अपने बैंक खाता किसी अन्य को संचालन की अनुमति नहीं दे, अपने खाते में नियमित लेनदेन करते रहे , डिजिटल बैंकिंग एवं सुरक्षित बैंकिंग अपनाना है , सुरक्षित निवेश हेतु सरकारी बैंकों में ही निवेश करें , किसी भी पोजी योजनाओं और लॉटरी ,लुभाने वाली स्कीमों में निवेश नहीं करें, भविष्य के लिए बचत करने की आदत डालें , नियमित रूप से बचत करते रहे किसी भी तरह के फ्रॉड होने पर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करे

वित्तीय साक्षरता सत्ता के दौरान केंद्र प्रबंधक गायत्री शर्मा , फील्ड कोडिनेटर जगदीश चंद्र,धर्मराज गुर्जर , प्रधानाध्यापक रामपाल बैरवा , राजीविका से कलस्टर कोडिनेटर मैना गुर्जर,सुमन रावल , सुनीता शर्मा, रेखा जांगिड़, चंदू देवी , पूजा दमामी डीएस ,दुर्गा गुर्जर, lrp हेमेंद्र चौधरी , एकाउंटेंट कोमल कुमार, उप सरपंच हरलाल चौधरी सहित एस एच जी एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES