गजानंद जोशी
पडेर,क्षेत्र के जवाहर नगर एवं अन्य बस्ती में पानी की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,पूर्व सरपंच जगदीश प्रसाद तांबी ने बताया पंडेर ग्राम में जल आपूर्ति गड़बड़ा रही है अभी यह हाल है तो मई,जून में क्या हाल होंगे यह चिंता क्षेत्र वासियों को सताने लगी है,चंबल परियोजना एवं जलदाय विभाग की लापरवाही से लोग लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने बताया विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों के समाधान को लेकर जल सप्लाई में बाधा पहुंचा रहे हैं,क्योंकि बिजली आपूर्ति समय पर होने के बाद भी लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है पानी की टंकीया समय पर नहीं भरी जा रही है जवाहर नगर में पानी का टन होने के बावजूद जनता पानी को तरस रही है,जनप्रतिनिधि भी जल संकट को लेकर उदासीन नजर आ रहे हैं जबकि क्षेत्र की समस्या का समाधान करवाने का उत्तरदाई जनप्रतिनिधियों का बनता है,तांबी ने बताया समय रहते जल आपूर्ति नहीं होती है तो लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।