Homeभीलवाड़ाखान मालिक ने दी ग्रामीणों को धमकी, आक्रोशित ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर...

खान मालिक ने दी ग्रामीणों को धमकी, आक्रोशित ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांग

करेड़ा। राजेश कोठारी
उप खंड क्षेत्र के आमदला ग्राम पंचायत के भीलों का बाडिया गांव में एक खान मालिक ने ग्रामीणों को धमकी दी जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि गांव के पास एक क्वाटर्स फेल्सपार की खान चल रही है । जहां पास ही भील व जोगी समाज के वर्षों पुराने मकान बने हुए हैं।और आबादी में भी है। खान मालिक मुकेश लढा आये दिन हमको धमकी देता है कि उक्त जमीन मेरे खान में आ रही है ।तुम सभी मकान खाली कर दो नहीं तो इनको ध्वस्त कर दूंगा । उक्त व्यक्ति ने कहा कि अगर मकान खाली नहीं किया तो घरो के बाहर मलबा डलाकर ब्लास्टिंग करवाऊंगा।। इस डर के मारे हम घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। ज्ञापन में बताया कि उक्त माइंस का नक्शे में शुद्धिकरण कर राहत की मांग की है वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर हमारे साथ किसी तरह की चोट या घटना होती है तो माइंस मालिक मुकेश लढा व उसके आदमी होंगे। वहीं ग्रामीणों ने लीज एरिया को निरस्त कर माइंस को बंद करने की मांग की है। इस दौरान तहसीलदार कंचन चौहान व थानाधिकारी पूरण मल को भी ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

इस मामले को लेकर माइनिंग विभाग को अवगत कराया है और माइंस मालिक को भी नोटिस जारी किया है जांच करवाकर उचित कार्यवाही की जायेगी।
जोगेंद्र सिंह गुर्जर,उप खंड अधिकारी, करेड़ा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES