मोड़ का निंबाहेड़ा । भगवान श्री देवनारायण जी की जन्मभूमि मालासेरी डूंगरी पर 14 मार्च को सुबह 9:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । देवनारायण जन्मस्थली मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल जी ने बताया कि सुबह श्री गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ कर भगवान श्री देवनारायण जी की बालस्वरूप प्रतिमा को गुलाल लगाकर व डूंगरी की परिक्रमा के साथ सभी को होली स्नेह मिलन समारोह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी जाएंगी व साडू माता मातृशक्ति संगठन द्वारा हरजस गीत आयोजन एवं फागोत्सव की धूम मचेगी , वहीं बगड़ावत कुल के मांडे रावजी के प्रथम राजकुमार श्री हरिराम जी का जन्म संवत 856 चैत्र कृष्ण-1 को धुलंडी के दिन हुआ , इस उपलक्ष में जन्मोत्सव मनाया जायेगा । महाप्रतापी हरिराम जी की जयंती के इसी उपलक्ष में राजस्थान का परंपरागत गैरनृत्य और होली स्नेह मिलन का आयोजन किया जा रहा है. वही देवनारायण जन्मभूमि मालासेरी डूॅगरी देव अखाड़ा अन्नक्षेत्र महाकुंभ प्रयागराज में सहयोग करने वाले भामाशाहो का सम्मान समारोह व आस पास क्षेत्र के संत भोपाओं का भी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इसी दौरान मंदिर परिसर में देव अखाड़ा महाकुम्भ प्रयागराज की विशाल महाप्रसादी कार्यक्रम भी रहेगा।
यह कार्यक्रम श्री देवनारायण जन्मस्थली विकास समिति मालासेरी डूंगरी द्वारा आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों सहित पूरे राजस्थान भर से हजारों की संख्या में देव भक्त शामिल होंगे ।