माल का खेड़ा । सोराज सिंह चौहान
बिजोलिया पंचायत समिति के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरिया मे कक्षा 8 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया । विदाई समारोह मे मुख्य अतिथि जलिंदरी प्रधानाचार्य शिम्भू दयाल वर्मा थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शिम्भु दयाल यादव ने की ।विशिष्ट अतिथि राप्रावि अमरपुरा की प्रधानाध्यापक बर्फी मीणा थी ।। प्रधानाध्यापक यादव ने बताया बताया कि इस वर्ष कक्षा 8 में 20 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं उनको उच्च अध्ययन हेतु विदाई की गई ।समारोह के मुख्य अतिथि वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि परीक्षा में बिना मेहनत के अच्छे प्राप्तांक नहीं प्राप्त किए जा सकते हैं सभी बच्चे अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए पूरी मेहनत से परीक्षाएं दे। प्रधानाध्यापक यादव ने बिना भय के परीक्षा देकर अच्छे अंक प्राप्त करने व सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी बच्चों को अनुशासन में रहने की सीख दी है इस अवसर विद्यालय के सभी अध्यापकों ने बच्चों को अच्छे नम्बरों से पास होने व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।बच्चों ने विद्यालय को कुर्सियां भेट की।।