dead body of female judge:-उत्तर प्रदेश के बदायूं में महिला जज ज्योत्सना राय की आत्महत्या का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह सरकारी आवास में महिला जज ज्योत्सना राय का शव फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने कथित तौर आत्महत्या की बात कही है।
शनिवार की सुबह महिला जज ज्योत्सना राय का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही बदायूं प्रशासन में हड़कंप मंच गया और मौके पर डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर इस पूरे प्रकरण की जानकारी ली। वहीं पुलिस को सुसाइड़ नोट बरामद होने की जानकारी भी निकलकर सामने आ रही हैं। फिलहाल सुसाइड नोट में क्या लिखा है इस बात खुलासा नहीं हो सका है।
गौरतलब है कि शनिवाक को सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय कोर्ट में नहीं पहुंची, तब साथी जजों द्वारा कॉल करने पर उनकी कॉल रिसीव नहीं की गई। जिसपर कर्मचारियों द्वारा अवाज देने के बावजूद दरवाजा न खोलने पर इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।
बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में सिविल जज के कमरे में दाखिल हुई, जहां ज्योत्सना का शव फंदे से लटका हुआ मिला। जिसकी जानकारी मिलते ही डीएम मौके पर पहुंचे और मामले से जुड़ी जानकारी ली। SSP आलोक प्रियदर्शी ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। बताया जा रहा कि पिछले कुछ दिन से ज्योत्सना राय अवसाद में चल रहीं थी। उनकी डायरी से एक सुसाइड नोट मिला है। जिस पर पुलिस अधिकारी अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जांच जारी है। सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय ने आत्महत्या की है। वह मूल रूप से मऊ की रहने वाली हैं। सूचना स्वजन को दे दी है। अब स्वजन के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।