मोड़ का निंबाहेड़ा । आसींद क्षेत्र के मोड़ का निंबाहेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शीतला सप्तमी के अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा होली सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया , मोड़ का निंबाहेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि राजू माली ने बताया की शीतला सप्तमी के अवसर पर मोड़ का निंबाहेड़ा के निवासी जो अन्य प्रांतों में रोजगार के लिए जाते हैं , इस पर्व पर सभी वापस गांव आते हैं , उनका जुड़ाव गांव से जुड़ा रहे और यह उत्सव भी धूमधाम से मनाया जाता है । स्नेह मिलन ग्राम सरपंच रुक्मण देवी माली के सानिध्य में समारोह आयोजित किया गया , नाथद्वारा वह चारभुजा नाथ के क्षेत्रों से लिए लाई गई औषधिय गुलाल से होली खेली गई , इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे । स्नेह मिलन सम्मेलन सामाजिक समरसता का सर्वश्रेष्ठ कार्य हैं , इसमें हर जाति वर्ग धर्म के लोग समारोह में भाग लेते हैं ,
इस मौके पर राजू माली , सुरेन्द्र सिंह राठौड़, टीकम खटीक, सत्यनारायण खटीक , भंवर सिंह राठौड़, गोपाल सिंह , रूपलाल खटीक, रमेश सुथार, चंद्रप्रकाश खटीक , अभिषेक गुर्जर महावीर खटीक , राजवीर सिंह,भेरू सिंह, ,सागर सेन , बलवंत सिंह, मेवालाल खटीक , संपत खटीक , कमलेश राव , रामलाल खटीक ,कापिश बन्ना, सहित कई लोग मौजूद रहे।