बून्दी। स्मार्ट हलचल/भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अंकित गुर्जर चैची बूंदी दौरे पर रहे। रेलवे तिराहे पर जोरदार स्वागत किया। उन्हें बूंदी का मोमेंटो भेंट कर साफा बंधवाकर सम्मान किया।
इस मौके पर गौरव भटनागर, नरेश भडाना, गौरव शुक्ला, पारिश गोयल, अकील गाज़ी, आशिक , गौरव तंबोली, मनोज माहेश्वरी, अभय चतुर्वेदी, निखिल राठौर, आशीष गुर्जर, गज्जू बना, नरेंद्र खटीक, भव्य सोनी, सावन दाधीच, अंकुश जांगिड़, दीपक पंचोली, बंटी पंचोली, आदित्य शर्मा, महेंद्र मोरलिया, मदन नायक सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो पदाधिकारी मौजूद थे।