ब्यावर – 30 मार्च, रविवार
स्मार्ट हलचल/आगामी भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आज रविवार को सेन्दड़ा रोड. स्थित श्री हरित वाटिका में ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित हुई।
श्री हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के रवि डंडायत ने बताया कि आगामी अप्रैल माह में अक्षय तृतीया पर्व के पावन अवसर पर ब्राह्मण समाज ब्यावर द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में मनाई जाएगी। इस सन्दर्भ को लेकर ब्राह्मण समाज के प्रमुख समाज बंधुओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जन्मोत्सव समिति के कोषाध्यक्ष दीपक गील द्वारा गत वर्ष के आयोजन का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए भगवान परशुराम जन्मोत्सव समिति 2024 के संयोजक एडवोकेट अजय शर्मा ने सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज और श्री हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ जैसे अदने से व्यक्ति को संयोजक नियुक्त कर मेरा मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि गत वर्ष के आयोजन में सभी समाज बंधुओं और मातृशक्ति के सामूहिक प्रयासों के कारण ही सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए और समाज की एकजुटता दिखी। संयोजक अजय शर्मा ने ब्यावर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने ब्राह्मण समाज की रैली का भव्य स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बैठक में इस वर्ष आयोजित होने वाले समारोह की ज़िम्मेदारी सर्वसम्मति से श्री गौड़ ब्राह्मण समाज को सौंपी गई है।
रवि डंडायत ने बताया कि आगामी जन्मोत्सव समारोह के आयोजन को लेकर 3 अप्रैल गुरुवार को सायं पांच बजे अजमेर रोड़ स्थित परशुराम भवन में बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में ब्राह्मण समाज के विभिन्न धड़ों के अध्यक्षों, महिला अध्यक्षों को कार्यकारिणी सहित आमंत्रित किया जाएगा।
आज ब्राह्मण समाज की बैठक में हरीशचंद्र शर्मा डॉ एम एल शर्मा , सत्यनारायण दूत, रमेशचन्द्र दाधीच, मनोज शर्मा, संदीप भार्गव, चंद्रभान शर्मा, योगेश पंचोली, दीपक शर्मा, मोहन लाल शर्मा, जुगल किशोर शर्मा संजय पाण्डे, राजेश शर्मा, जसराज शर्मा, हेमंत लाटा, रोहित आचार्य, रवि डंडायत, आनंद मोहन शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा,राहुल शर्मा, वृत्तंजय आर्य सारस्वत, त्रिभुवन राय शर्मा, धनंजय गौड़, चन्द्रशेखर शर्मा सहित गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।