* सरोवर को पूजा ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए
(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल/पुष्कर/ अजमेर/तीर्थराज पुष्कर में थाना अधिकारी पद पर बुधवार को एसपी वंदिता राणा के मौखिक आदेश पर तुरंत विक्रम सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले पवित्र सरोवर को पूजा एवं जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए ।सिंह के पुष्कर पहुंचने पर मुख्य गऊ घाट पर उन्होंने पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित विष्णु पाराशर ने करवाई । तीर्थ पुरोहित विष्णु पाराशर वीआईपी पंडित दिनेश रायता व अन्य तीर्थ पुरोहितों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया । इसके पश्चात ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर थाने में कार्यभार ग्रहण किया ।
बताया जाता है कि पुष्कर थाने में कार्यभार ग्रहण से पूर्व विक्रम सिंह जेडीए जयपुर में कार्यरत थे।