शीतल निर्भीक
वाराणसी।स्मार्ट हलचल/पत्नी से झगड़े के बाद एक करोड़पति कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।यह मामला उत्तर-प्रदेश के वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर स्थित अनंता कॉलोनी का है, जहां रविवार सुबह कारोबारी राजीव कुमार आहूजा का शव उसके ही कमरे में फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिरकार आत्महत्या की वजह क्या रही।
इस दौरान परिजनों ने मीडिया को बताया कि शनिवार की देर रात राजीव कुमार आहूजा और उनकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद पत्नी रात में ही घर छोड़कर चली गई। सुबह बच्चे जब पिता को जगाने पहुंचे तो देखा कि उनका शव पंखे से लटक रहा है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की वीडियोग्राफी करवाई हुए शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक के पिता रमेश चंद्र आहूजा ने बताया कि राजीव आहूजा की पत्नी का नाम विनिसा आहूजा है, दोनों ने प्रेम विवाह किया था।
बताया जाता है कि बीती रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद राजीव की पत्नी बच्चों को घर मे ही छोड़कर रात में ही कहीं चली गयी। सुबह बच्चे जब दुसरे कमरे से निकलकर राजीव के कमरे में जाने लगे तो दरवाजा बंद मिला। इसके बाद खिड़की से झांकने पर पिता का शव लटकते हुए दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि पोते ने जब मुझे बुलाया तब तक राजीव की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कैंट अजय राज वर्मा ने बताया की हमें रविवार की सुबह मोबाइल पर सूचना मिली कि अनंता कॉलोनी नदेसर थाना कैंट वाराणसी में किसी ने फांसी लगा ली है। जब हम मौके पर पहुंचे तो पता चला कि राजीव कुमार आहूजा उर्फ रिंकू (46) पुत्र रमेश चंद्र आहूजा ने फांसी लगा ली है। छत के हुक में दुपट्टे से राजीव का लटका हुआ शव पाया गया है। फील्ड यूनिट के मुआयने के बाद शव को अस्पताल स्थित मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
करोड़पति कारोबारी पर कर्ज का दबाव
जानकारी के अनुसार कारोबारी राजीव आहूजा ने बड़ा लोन ले रखा है, जिसकी वजह से वे अक्सर तनाव में रहते थे। वहीं, पत्नी झगड़ा करने के बाद घर से चली गई और रात भर वापस नहीं लौटी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।