Homeभीलवाड़ाग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के साथ ही ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन,...

ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के साथ ही ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

राजेश कोठारी

करेड़ा। ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के साथ ही अब विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है इसको लेकर विभिन्न गांवों के लोगों ने ज्ञापन देकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने ग्राम पंचायतों की अधिसूचना जारी कर आपत्तियां मांगी। जिसके अन्तर्गत करेड़ा उप खंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों ने उप खंड मुख्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर व तहसीलदार कंचन चौहान को ज्ञापन देकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराई।मालास गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जालमपुरा की जगह मालास को ग्राम पंचायत बनाई जाए या फिर लादूवास ग्राम पंचायत में ही रखा जाए। इसी तरह रामपुरा गांव के लोगों ने बताया कि हमें सेणूनदा ग्राम पंचायत में ही रखा जाए आमदला में न रखा जाए । तिखी का बाडिया व रिछी का बाडिया के ग्रामीणों ने बताया कि हमें चानसेन ग्राम पंचायत में न रख कर नारेली ग्राम पंचायत में ही रखे नारेली नजदीक व चानसेन हमारे गांव से काफी दूर पड़ता है। वहीं गोराणा गांव के लोगों का कहना है कि या तो गोराणा गांव को पंचायत मुख्यालय बनाया जाए या फिर ज्ञानगढ ग्राम पंचायत में ही रखा जाए।इसी तरह छापरिया खेडा के लोगों का कहना है कि हमें जालमपुरा ग्राम पंचायत में नहीं रख कर बेमाली ग्राम पंचायत में ही रखा जाए जिससे बेमाली में मिलने वाली सुविधा हमें मिल सके। इधर सुबह से ही उप खंड कार्यालय व तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों की रेलमपेल रही ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES