टिकट की बिक्री बढ़ी तो काशी से अयोध्या
के लिए दो-दो घंटे में चलेगी स्पेशल ट्रेन!
-शीतल निर्भीक
वाराणसी।स्मार्ट हलचल/पहली बार वाराणसी दौरे पर पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने कैंट स्टेशन पर कहा कि यात्रियों की उपयोगिता पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा।
इस दौरान उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि काशी-अयोध्या के बीच नियमित ट्रेन संचालन को लेकर परीक्षण कराया जा रहा है। अभी टिकटों की बिक्री की निगरानी हो रही है। टिकटों की बिक्री बढ़ती है तो अयोध्या के लिए दो घंटे की नोटिस अवधि में भी स्पेशल ट्रेनें चला दी जाएंगी। उन्होंने कहा, वंदे भारत ट्रेन की मरम्मत अब वाराणसी में भी होगी। लोहता साइड वाशिंग लाइन के तरफ रैक की मरम्मत कराई जाएगी। इसकी तैयारी चल रही है।
पहली बार वाराणसी दौरे पर पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने कैंट स्टेशन पर कहा कि यात्रियों की उपयोगिता पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा। अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा के बाद से 20 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। लगभग डेढ़ माह तक इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा जिन रूटों पर यात्रियों का लोड फैक्टर अधिक होता है तो उस रूट का परीक्षण करने के बाद ट्रेनें चला दी जाएंगी। डीआरएम ने कैंट रेलवे स्टेशन और काशी स्टेशन पर मेजर अपग्रेडेशन कार्यों को भी परखा। रनिंग रूम, पावर केबिन, सर्कुलेटिंग एरिया, निर्माणाधीन प्लेटफार्म, द्वितीय और तृतीय प्रवेश द्वार आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में एडीआरएम लालजी चौधरी, स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित,सीनियर डीसीएम फ्रेट राहुल कुमार मौजूद रहे।
यूटीएस से बुक करें अनारक्षित टिकट
कैंट रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट घर में काउंटर पर लाइन में लगे यात्रियों से डीआरएम ने बातचीत की और रेल सेवा का फीडबैक भी लिया। डीआरएम ने यात्रियों से कहा कि बिना लाइन में लगे भी जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।उन्हें मोबाइल में यूटीएस डाउनलोड करने पर जोर दिया।