Homeराष्ट्रीयकन्हैया कुमार के खिलाफ बीजेपी ने थाने में की शिकायत

कन्हैया कुमार के खिलाफ बीजेपी ने थाने में की शिकायत

कन्हैया कुमार के खिलाफ बीजेपी ने थाने में की शिकायत

पीएम मोदी और आरएसएस पर दिए बयान पर बीजेपी ने नाराजगी जताई है

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर दिए एक बयान को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पटना के कोतवाली थाने में बीजेपी ने यह शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी मीडिया सेल के अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कांग्रेस नेता के खिलाफ थाने में शिकायत की है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीजेपी ने थाने में जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नरेंद्र मोदी संघी और आरएसएस आतंकवादी कहा है। इस बयान से बीजेपी कांग्रेस नेता से खफा है और उनको यह आपत्तिजनक लगा। बीजेपी नेता ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ऐसे शब्दों का बार-बार उपयोग करते है। हालांकि अभी तक इस पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और पुलिस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।

कन्हैया ने निकाली पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार में ‘पलायन रोको-नौकरी’ दो यात्रा निकाली। इस यात्रा का मकसद बिहार में बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को उठाना और युवाओं को रोजगार के अवसरों के लिए जागरूक करना था। वहीं कांग्रेस नेता कन्हैया की इस यात्रा राहुल गांधी और सचिन पालयट भी शामिल हुए। अपने बिहार दौरे के दौरान बेगूसराय में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी यात्रा में शामिल हुए थे। वहीं पटना में कांग्रेस नेता सचिन पायलट शामिल हुए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES