Homeभीलवाड़ास्मार्ट हलचल की खबर का असर, क्षेत्रवासियों को मिली खस्ताहाल सड़क से...

स्मार्ट हलचल की खबर का असर, क्षेत्रवासियों को मिली खस्ताहाल सड़क से निजात, डामरीकरण हुआ

भीलवाड़ा । बायोस्कॉप के सामने शारदा कॉलोनी वाला रोड बद्तर हालत में था 6 महीने से क्षेत्रवासी परेशान हो रहे थे । पहले सिवरेज के कार्य के लिए सड़क को खोदा गया उसके बाद धीमी गति से काम चलता रहा । उड़ती धूल ने नाक में दम कर दिया वही श्वास संबंधित रोग होने लगे, एलार्जिकल बिमारिया बढ़ने लगी, प्रदूषण फैलने लगा । गिट्टी बिछाकर ठेकेदार भूल गया । आए दिन गिट्टी ग्रेवल वाली सड़क पर वाहन चालक चोटिल हो रहे थे । क्षेत्रवासियों ने कई बार इसकी शिकायत ठेकेदार और जनप्रतिनिधियों ओर संबंधित अधिकारियों से की लेकिन सुनवाई नही हुई । यह मामला जब स्मार्ट हलचल के पास आया तो इसे प्रमुखता से उठाया और 9 अप्रैल के अंक में ” सड़क बनाने के लिए कंक्रीट डालकर भूले, वाहन चालक हो रहे चोटिल, उड़ती धूल भी दे रही दर्द 6 महीने से लोग परेशान, कोई सुनने वाला नहीं” शीर्षक के साथ खबर को प्रकाशित कर प्रशासन का इस और ध्यान केंद्रित करवाया । खबर लगने के बाद उक्त सड़क मार्ग पर डामरीकरण करवाया गया । जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिली वही स्थानीय लोगो ने स्मार्ट हलचल का इसके लिए ह्रदय से आभार प्रकट किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES