(रायला लकी शर्मा) बनेड़ा क्षेत्र के लापिया में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती यहां हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बनेडा उपखंड अधिकारी श्रीकान्त व्यास,राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय लापिया डॉ सरफराज अली खान के साथ ही स्टाफ के अन्य साथी व मौके पर उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने डॉ. अंबेडकर की फ़ोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया। वही भीलवाड़ा के आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ महाराज सिंह के नेतृत्व में समाज सेवक मुकेश डिडवानिया व आयुर्वेद नर्स रिंकू मीणा ने 65 ग्रामीणों की 125 तरह की अलग अलग तरह की रक्त जांच की। आशा जमीला बानो और मोडू कंवर ने कैंप में आने हेतु लोगो को घर घर जाकर प्रेरित किया।योग प्रशिक्षक कमलेश सेन और दरियाव खटीक ने औषध वितरण में सहयोग किया। तथा ग्रामीणों को योगाभ्यास करवाया गया ।इसके बाद वक्ताओं ने उनके जीवन, संघर्ष और भारतीय संविधान निर्माण में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


