ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने जैन संतो से सिंगोली से नीमच विहार के दौरान कछाला के हनुमान मंदिर के पास हुई मारपीट की कड़े शब्दों में भर्त्सना कर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।उन्होंने कहा की जैन संतो शैलेश मुनि जी, बलभद्र मुनि जी, मुनींद्र मुनि जी से विहार के दौरान मारपीट की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है अहिंसा को अपना परम धर्म मानकर समस्त मानवता और जीवों के कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले संतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उनके विहार आदि के समय पुलिस प्रशासन का सहयोग और सुरक्षा दी जाए ताकि वे निर्भिक होकर धार्मिक कार्य कर जैन धर्म का प्रचार प्रसार कर सके। जैन संत तो अपने आप में क्षमा, सहनशीलता और दया की प्रतिमूर्ति होते हैं, इसी स्तिथि मे भी ऐसे निंदनीय कृत्य पर समाज व मानव समाज पर कलंक हैं। जैन समाज वैसे ही अपने आप में अति शांति प्रिय व सहनशील समाज है। संतो के साथ ऐसा व्यवहार अमानवीय श्रेणी में आता है केंद्र, मध्यप्रदेश, एव राजस्थान में भाजपा की सरकार है आशा करते है की संतो की सुरक्षा की हित में कोई ठोस कदम उठाएगी।


