कांग्रेस महिला नेत्री नीमा चौधरी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला व एडीएम बीना महावर को सौंपा ज्ञापन
दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल|मानखेडा के ग्राम वासियों ने बुधवार को कांग्रेस महिला नेत्री नीमा चौधरी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला व एडीएम बीना महावर को नगर पालिका कठूमर के वार्डो का परिसीमन गलत तरीके से किये जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा भी मौजूद थे।ज्ञापन में बताया कि ग्राम मानखेडा पहले ग्राम पंचायत ईसरोता में शामिल था। जो कि ग्राम पंचायत ने ग्राम मानखेडा की 32 बीघा जमीन कठूमर के सरकारी दफ्तरो, बालिका कालेज तथा अन्य विभागों को दे दी गयी है।
लेकिन अब मानखेडा के ग्राम वासियों के साथ नगर पालिका कठूमर के वार्डो के परिसीमन में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, ग्राम मानखेडा की वोटर संख्या करीब नौ सौ है।लेकिन इसमें लेकिन कठूमर कस्बे के कुछ मतदाताओ को जोड़कर दो वार्ड बनाए जा रहे हैं। जोकि मानखेडा निवासियों के साथ अन्याय है।
और यदि इसमे कठूमर के वोट जोडने हो तो मानखेड़ा के वार्ड न 1 व 2 में बराबर-बराबर वोट रखने की मांग की है। ग्राम वासियों ने आरोप लगाया कि राजनैतिक दबाव में अगर गलत किया गया तो ग्रामवासी वोट का बहिष्कार करेंगे एवं धरना प्रर्दशन के लिए मजबूर होंगे।
इस मौके पर मेघश्याम, हेतराम, मोहन नेता
मोहन मेंबर, भूपत सिंह, शिवराम जाटव, मोहन जाटव
बनवारी जाटव, कमल जाटव, दयाचंद जाटव, सिब्बा जाटव, बने सिंह जाटव, लोंगा जाटव, पदमा जाटव, आशा जाटव, सीमा जाटव, मंटो जाटव, भटला
प्रेमवती, मंजू, सुनील
देशराज मौजूद थे।