बूंदी: जिले के तालेड़ा इलाके के गुमानपुरा में ऑयल फैक्ट्री में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री में बैरल पाइप फटने से आग लग गई. धमाके के साथ ही टीन शेड मजदूरों पर आ गिरा. शेड के नीचे पांच मजदूर दब गए. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि चार मजदूरों को बचाव दल ने निकाल लिया. मृत मजदूर का शव आठ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका. इधर, घटना की सूचना मिलते ही करणी सेना के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने शव को फैक्ट्री परिसर में रखकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की. प्रशासन ने मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया.
8 घंटे बाद निकाला मजदूर का शव
8 घंटे के बाद मलबे से शव मिलने के बाद परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में जुटे लोग 50 लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद डीएसपी हेमंत गौतम के साथ 4 थानों का जाब्ता मौके पर मौजूद है. वहीं परिजन, फैक्ट्री प्रबंधन और पुलिस के बीच अभी वार्ता चल रही है.
मौके पर पहुंचा प्रशासन
फैक्ट्री में आग की सूचना पर बूंदी से फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस टीम घटना स्थल पहुंची. बूंदी तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा, तालेड़ा पुलिस उपाधीक्षक हेमंत गौतम, तालेड़ा थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया भी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत बचाव का काम शुरू किया गया. बचाव दल ने टीन शेड के नीचे दबे तीन से चार मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाल तालेड़ा अस्पताल पहुंचाया. वहीं एक मजदूर फंसा हुआ था, जिसका 8 घंटे बाद शव निकाला गया.
इस हादसे ने फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुरक्षा मानकों का ठीक से पालन नहीं किया गया था, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ. फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले की जांच जारी है. स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घायल मजदूरों को हर संभव सहायता दी जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.


