Homeभीलवाड़ाभव्य शोभायात्रा और विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी 725वीं सेन जयंती...

भव्य शोभायात्रा और विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी 725वीं सेन जयंती महोत्सव

भीलवाड़ा ।समस्त सेन समाज के तत्वाधान में 725वीं सेन जयंती महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ 25 अप्रैल को मनाई जाएगी, जिसको लेकर सेन समाज के कई घटक घर-घर संपर्क करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयोजन में सम्मिलित होने का न्यौता दे रहे हैं।

सेन समाज मीडिया प्रवक्ता दिनेश सेन ऊपरेडा ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को पूर्वसंध्या पर सेन सर्कल को सजावट और रोशनी से सजाया जाएगा। शाम को सेन सर्कल पर सेन संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसके पश्चात दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम करके सेन जी महाराज की महाआरती की जाएगी।

अगले दिन सुबह, कई आयोजन आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रमुख भव्य केसरिया वाहन रैली और शोभायात्रा निकाली जाएगी इस शोभायात्रा में संत, महंत, धार्मिक नेता, समाज के वरिष्ठ और प्रतिष्ठित समाजजन शामिल होंगे शोभायात्रा में सजीव झांकियों और रथों के साथ केसरिया ध्वज और जय घोष के साथ ढोल-नगाड़े, डीजे,भजन और कीर्तन के साथ अखाड़ा प्रदर्शन,भक्ति में नाचते-गाते हुए शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हरि सेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में समापन की जाएगी

इसके अलावा, महाराणा प्रताप गौ उपचार केंद्र में सेवा, महात्मा गांधी चिकित्सालय में फल वितरण,सेन जी महाराज मंदिर,अभिषेक,प्रसादभोग रक्तदान आयोजन, प्रतिभा सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा

इस आयोजन की सफलता के लिए सेन समाज के कई संगठन और दल दिन-रात जुटे हुए हैं, जिनमें राष्ट्रीय सेन महासभा, सेन समाज उद्योग व्यापार एवं सर्विस मंडल, सेन युवा एकता मंच, जिला सेन समाज नवयुवक मंडल, सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति, सेन समाज कल्याण संस्था गायत्री नगर, सेन मित्र मंडल आजाद नगर, श्री सेन युवा संगठन, सेन समाज सेवा समिति सुभाष नगर और मां नारायणी धाम सेवा समिति सहित कई स्वयंसेवी समाजजन शामिल हैं। ये सभी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES