गंगापुर – नगर पालिका गंगापुर एवं रेगर समाज संस्थान गंगापुर के संयुक्त तत्वाधान में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, भीलों का बेदला उदयपुर द्वारा निः शुल्क चिकित्सा परामर्श, जाँच एवं विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन रेगर समाज गंगापुर की धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष-दिनेश कुमार तेली, नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय रुईया, तुषार अग्रवाल, रेगर समाज गंगापुर के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र रेगर, संरक्षक लादूलालरेगर, रामचन्द्र रेगर, मोहन लाल रेगर, कोषाध्यक्ष शंकर लाल रेगर, सोहनलाल रेगर, मुकेश रेगर, प्रकाश चन्द्र रेगर, भेरूलाल रेगर, ओमप्रकाश रेगर मोहन लाल रेगर, बंशी लाल रेगर, पार्षद किशन लाल रेगर, गोवर्धन रेगर सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कुमार तेली ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनो से आम जन को चिकित्सा परामर्श की सुविधा प्राप्त होती है तथा निःशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त होती है। शिविर प्रभारी किशन लाल सालवी ने बताया कि शिविर में 135 की चिकित्सीय जाँच हुई इनमें से 25 मरीजों को जाँच एवं उपचार हेतु पेसिफिक मेडिकल कॉलेज लै जाया गया।