Homeभीलवाड़ारूपाहेली में पुराने विवाद के चलते रिश्तेदारों ने अधेड को घर से...

रूपाहेली में पुराने विवाद के चलते रिश्तेदारों ने अधेड को घर से अगवा कर सुनसान जगह ले जाकर डंडों, सरियों ओर पाइपों से किया हमला,तोड़े हाथ पैर

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सदर थाना क्षेत्र के रूपाहेली में पुराने विवाद के चलते एक अधेड को उसके ही रिश्तेदार जबरन घर से अगवा कर ले गए।और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर डंडों, पाइपों और सरियों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया और अधेड़ के हाथ पैर तोड़ दिया।हमलावर कार ओर बाईकों पर सवार थे। घायल अधेड़ को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल रूपाहेली निवासी प्रकाश पिता देवी गिरी गोस्वामी उम्र 48 वर्ष ने जिला अस्पताल में बताया कि कल गुरुवार रात को में मेरे घर में अकेला बैठा था उस समय घर पर कोई भी नहीं था इसी दौरान रात करीब 10 –10.30 बजे हरि ओम पिता भगवत गिरी गोस्वामी ,रवि पिता हरि ओम गोस्वामी ,राहुल पिता हरि ओम गोस्वामी,कैलाश पिता भेरू गिरी, संपत पिता कैलाश गिरी, शंभू गिरी पिता भगवत गिरी, विनायक गिरी पिता दिनेश गिरी, शुभम पिता जगदीश गिरी,नाथु बलाई सहित अन्य 2 से 3 जने कार ओर बाईकों पर हाथो में हथियार लेके आए ओर मेरे घर में घुस गए फिर मुझे जबरदस्ती कार में डाल कर ले गए।फिर मुझे ये सब सुनसान जगह ले गए और वहां जाकर मेरे ऊपर डंडों, सरियों ओर लोहे के पाइपों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मेरे दोनों पैर ओर हाथ तोड़ दिया।इन लोगों ने करीब अधेड़ घंटे तक मेरे को पीटा। इस दौरान उन लोगों ने मेरी जेब में रखे करीब 9 हजार रूपये और हाथ में पहन रखा एक चांदी का कड़ा भी छीन लिया। फिर वो लोग मुझे वही छोड़ कर फरार हो गए। कुछ देर बाद वहां से निकल रहे एक राहगीर को मैने आवाज लगाई और फिर उसने अन्य ग्रामीणों ओर पुलिस को सूचना दी।फिर मौके पर पहुंची पुलिस ओर ग्रामीणों ने ही मुझे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया,जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल अधेड़ का इलाज जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES