बिजोलिया। : नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 16 ग्राम 25 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई गई है।
थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि 1 मई को मालीपुरा चौराहा क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी मनोज पुत्र जयलाल बंजारा उम्र 25 वर्ष, निवासी मालीपुरा चौराहा, थड़ोदा को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 16 ग्राम 25 मिलीग्राम स्मैक जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।


